1697352657

Karnal : नवरात्रि पर दुर्गा शक्ति की 9 टीमें, 72 महिला पुलिस कर्मी तैनात, 2 शिफ्ट में करेंगी ड्यूटी

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

मां दुर्गा के 9 स्वरूपों का पर्व नवरात्रि आज से शुरू हो गया है। मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की तरह ही करनाल पुलिस की दुर्गा शक्ति की 9 टीमें मनचलों को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। स्पेशल ट्रेनिंग के बाद दुर्गा शक्ति की इन टीमों की तैनाती स्कूल, कॉलेज, मेन बाजार एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रहेगी। ताकि महिलाओं के साथ किसी तरह की बदसलूकी, छेड़छाड़ या फिर स्नैचिंग की घटना न हो। ये मनचलों की खबर भी अच्छे से लेंगी।

हरियाणा के करनाल में 9 दिन तक शहर-ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल भक्तिमय होगा। मंदिरों में भव्य आरतियां होंगी तो गलियों व अन्य स्थानों पर कीर्तन व जागरण भी होंगे। श्रद्धालुओं की भक्ति में किसी तरह की खलल न हो, उसके लिए 72 महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। दुर्गा शक्ति की ये टीमें दो शिफ्ट में अपनी ड्यूटी देंगी। इसके अलावा पूरे हरियाणा में 600 महिला पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों पर रहेगी तैनात

9 टीमें ज्यादातर स्कूल-कॉलेजों के बाहर तैनात होंगी। स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के बाद दुर्गा शक्ति की टीमें भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात होंगी। जिन स्कूल कॉलेज को दुर्गा शक्ति की टीम के लिए सिलेक्ट किया है। उसमें दयाल सिंह कॉलेज, प्रताप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-13, ओपीएस विद्या मंदिर, इंद्री बस स्टैंड, तरावड़ी राजकीय कन्या स्कूल, नीलोखेड़ी बस स्टैंड, ऊधम सिंह कॉलेज, सेक्टर-13 मुख्य बाजार शामिल हैं।

पुलिस महकमे के अच्छे प्रयास

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमे के प्रयास अच्छे हैं। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों और स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेटियों को सुरक्षा का आभास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *