1684133421

Karnal : ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड कर्मचारी की मौत

करनाल हरियाणा

करनाल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से रोडवेज विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें व्यक्ति रात को खाना खाने के बाद सैर करने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। वहीं शव की पहचान होने के बाद सोमवार दोपहर उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि 58 वर्षीय राधेश्याम वासी रामनगर रोज खाना खाने के बाद रात को सैर करने के लिए जाते थे। रविवार रात करीब 8 बजे भी वह खाना खाने के बाद रेलवे ट्रैक को पार करके एनडीआरआई की तरफ सैर करने के लिए जा रहे थे। ट्रक को पार करते समय व ट्रेन की चपेट में आ गए।

परिजनों ने रातभर की राधेश्याम की तलाश

जीआरपी के एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि रात को उन्हें ट्रेन के लोको पालयट द्वारा सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद रात को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था परिजनों ने रात भर राधेश्याम की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह जब वह जीआरपी थाना पहुंचे तो उन्हें राधेश्याम की फोटो दिखाई गई, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाई।