हरियाणा में करनाल के सैनिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोग का मंगलवार को समापन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। वहीं स्कूल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्वांजलि दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल खिलाड़ियों प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद प्रतियोगिता में आए सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से 10 करोड़ रुपए स्कूल के विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुंजपुरा के सैनिक स्कूल में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है, वह हमारे लिए हर्ष की बात है। प्रतियोगिता के दौरान कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चयनित होने का भी अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में देश के 650 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार प्रत्येक स्कूल में दिए जाते है, लेकिन जब बात आती है, सैनिक स्कूलों की तो यहां के विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना आ ही जाती है और ये छात्र खुद को आधा सैनिक तो मान ही लेते है।

नारी सशक्तिकरण दिशा में सार्थक परिणाम आए सामने
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पहली बार बेटियों ने भी भाग लिया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में शुरू किया था और 3 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सैनिक स्कूलों में बेटियों को दाखिला देने की बात कही थी। कही न कही नारी सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक परिणाम सामने आए है। उम्मीद है कि खिलाड़ी यहां से प्रेरणा लेकर जाएंगे। हरियाणा में भाजपा ने खेल संस्कृति को बढ़ाया है। खेलों में खिलाड़ियों को न सिर्फ पुरस्कार दिए जाते है, बल्कि नौकरियां भी दी जाती है।
आज खेल, खिलाड़ी और हरियाणा अलग बात नहीं
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कि आज खेल, खिलाड़ी और हरियाणा अलग बात नही है। अगर खेलों की बात करे तो हरियाणा सामने आता है और हरियाणा की बात करे तो खेल सामने आता है, इसलिए हमें भी खुशी है कि अन्य राज्यों के खिलाड़ी हरियाणा में खेल खेलने के लिए आए है। ऐशियाई खेलो में भी देश के खिलाड़ियों ने खूब नाम कमाया। देश भर के खिलाड़ियों ने 107 पदक जीते है। जिसमें 33 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते है।
हरियाणा सैनिकों की खान
इस दौरान मुख्यमंत्री अपने संबोधन मे जय जवान और जय किसान के साथ जय पहलवान का नारा जाड़ते हुए कहा कि हरियाणा को सैनिकों की खान कहा जाता है। जैसे हमारे यहां जय जवान जय किसान का नारा सार्थक सिद्ध होता है, वैसे ही हमने इसे जय जवान जय किसान जय पहलवान कहा है पहलवान यानी खिलाड़ी। हरियाणा का जवान, किसान और पहलवान धाकड़ है।

