Screenshot 847

Karnal गंदे नाले में सफाई के दौरान मिला कंकाल, कई माह से नाले में पड़े होने की आशंका

करनाल हरियाणा

करनाल के गढ़ी बीरबल गांव में गंदे नाले की सफाई के दौरान एक कंकाल बरामद हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंकाल कई महीनों से नाले में पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार गढ़ी बीरबल गांव में बस स्टैंड के नजदीक गंदे नाले की सफाई का काम चल रहा था। सफाई कर्मचारियों ने नाले की सफाई करने के लिए कंक्रीट का स्लैब हटाया तो उन्हें कंकाल पड़ा हुआ दिखा। जिसे देख कर्मचारी डर गए और शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

मौके पर पहुंचे एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि शव की हड्डियां नजर आ रही है। प्राथमिक दृष्टि से किसी बुजुर्ग का शव प्रतीत हो रहा है। शव कंकाल में बदल चुका है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा की व्यक्ति की मौत कैसे हुई। वह खुद नाले में गिरा था या किसी ने हत्या कर उसे यहां डाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join