Screenshot 936

Kurushetra : ऋषि मारकण्डेय प्राकट्य दिवस एवं शरदपूर्णिमा के उपलक्ष्य में किया 59वां सामूहिक विवाह

कुरुक्षेत्र धर्म हरियाणा

शाहाबाद : श्री मारकण्डेश्वर मदिर सभा की ओर से ऋषि मारकण्डेय प्राकट्य दिवस एवं शरदपूर्णिमा के उपलक्ष्य में 59वेंं सामूहिक विवाह का आयोजन ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। स्टालवर्ट फाऊंडेशन के चेयरमेन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर संदीप गर्ग ने कहा कि श्री मारकंडेश्वर मंदिर सभा के यह सराहनीय कदम है कि वह जरूरतमंद लोगों को विवाह करवाने का काम कर रही है, लेकिन अब अपने वैववाहिक सुखद बनाना वर व वधु दोनों पर निर्भर करता है, इसलिए वर-वधु दोनों ही एक दूसरे व एक दूसरे के परिवारों को समझते हुए जीवन में आगे बढ़े। संदीप गर्ग ने बताया कि स्टालवर्ट फाऊंडेशन की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए ऐंबूलेंस सुविधा नि:शुल्क कर दी गई है और यह सुविधा लाडवा, बाबैन, पिपली और शाहाबाद में दी जा रही है।

कन्या का जन्म होने पर शगुन की दी जाएगी राशि

Whatsapp Channel Join

इस सेवा के तहत एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को आदेश अस्पताल तक नि:शुल्क छोडक़र कर भी आएगी और डिलिवरी होने के बाद उस महिला को घर भी पहुंचाया जाएगा। कन्या का जन्म होने पर 11 सौ की राशि का शगुन भी दिया जाएगा। मंदिर सभा के प्रधान ऋषि गंभीर ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से नवविवाहितों को घरेलू उपयोग की वस्तुएं भी दी गई हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेर, श्रवण यंत्र वितरित किए गए।