हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मोहन नगर में बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी नंबर बदल-बदल पर व्हाट्सएप पर धमकी देकर 8 लाख रुपए मांग रहा है। इससे दंपती मानसिक रूप से परेशान हैं। आरोपी विदेशी नंबर से मैसेज भेज रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मोहन नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि 3 महीने पहले 18 अगस्त को उसने अपनी बेटी को कनाडा भेजा था। उसकी बेटी सही सलामत कनाडा पहुंच गई, मगर उसके जाने के कुछ दिनों बाद उसे और उसकी पत्नी को व्हाट्सएप पर धमकियां मिलने लगी। आरोपी उसकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसे 8 लाख रुपए नहीं मिले तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।
माता-पिता को बेटी की सता रही चिंता
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे तीन चिट्ठी प्राप्त हुई है। इन चिट्ठी में उसकी बेटी की पूरी जानकारी के साथ खाता संख्या, पासपोर्ट तथा वीजा की डिटेल भी थी। आरोपी बार-बार विदेशी नंबर से नंबर बदलकर व्हाट्सएप पर धमकी दे रहा है। इस वजह से वह और उसकी पत्नी बेहद परेशान है। साथ ही उनको अपनी बेटी की चिंता भी सता रही है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।