जीटी रोड पर नौगजा पीर के पास टैक्सी चालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर व मारपीट करके दो बदमाशों द्वारा टैक्सी, 10 हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों द्वारा टैक्सी को बुक करके वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी अनुसार मनोज निवासी रबौण जिला सोलन हिमाचल प्रदेश ने पुलिस को बताया कि उसके पास इनोवा गाड़ी है, जिसे वह बतौर टैक्सी चलाता है। सोमवार को उसे टैक्सी यूनियन के प्रधान ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की बुकिंग दी थी। उसके कहने पर चंबाघाट सोलन पहुंचा और प्रधान के दिए नंबर पर बुकिंग करने वाले से बातचीत कर ली। कुछ देर बाद एक युवक उसके पास आया। उसने बताया कि उसके साहब को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से अपने परिवार को लेने जाना है। वह उस युवक और उसके मालिक को अंबाला कैंट लेकर पहुंच गया।
कंपनी का कोई सामान लेकर आने का दिया झांसा
जहां उस व्यक्ति ने उससे कहा कि अभी ट्रेन आने में समय है। उसे शाहाबाद के पास से कंपनी का कोई सामान लेकर आना है। वह उन दोनों को लेकर शाहाबाद के नजदीक पहुंचा तो उन्होंने गाड़ी को पुल के नीचे से अंबाला की तरफ मोड़ने की बात कही। यहां कंपनी का युवक उनका सामान देकर जाएगा। वह नौगजा पीर से थोड़ा आगे सर्विस रोड पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को साइड में लगवा लिया और युवक का इंतजार करने लगे। तभी उसके साथ आया युवक गाड़ी से उतरकर चालक के पास आया।
मिर्च पाउडर रगड़ते ही दूसरे युवक ने शुरू कर मारपीट
वहीं उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर रगड़ दिया। उसके पास खड़े युवक ने खिड़की खोलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया और दोनों ने उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। आरोपी उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए। गाड़ी में उसका मोबाइल, 10 हजार रुपये और जरूरी कागजात भी थे। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल शाहाबाद भर्ती कराया। शाहाबाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।