1200 675 18684578 thumbnail 16x9 pic j

आंखों मिर्ची डालकर Guard की वर्दी में आए लुटेरे ने छीना Cash, Taxi व Mobile

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

जीटी रोड पर नौगजा पीर के पास टैक्सी चालक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर व मारपीट करके दो बदमाशों द्वारा टैक्सी, 10 हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों द्वारा टैक्सी को बुक करके वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी अनुसार मनोज निवासी रबौण जिला सोलन हिमाचल प्रदेश ने पुलिस को बताया कि उसके पास इनोवा गाड़ी है, जिसे वह बतौर टैक्सी चलाता है। सोमवार को उसे टैक्सी यूनियन के प्रधान ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की बुकिंग दी थी। उसके कहने पर चंबाघाट सोलन पहुंचा और प्रधान के दिए नंबर पर बुकिंग करने वाले से बातचीत कर ली। कुछ देर बाद एक युवक उसके पास आया। उसने बताया कि उसके साहब को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से अपने परिवार को लेने जाना है। वह उस युवक और उसके मालिक को अंबाला कैंट लेकर पहुंच गया।

कंपनी का कोई सामान लेकर आने का दिया झांसा

Whatsapp Channel Join

जहां उस व्यक्ति ने उससे कहा कि अभी ट्रेन आने में समय है। उसे शाहाबाद के पास से कंपनी का कोई सामान लेकर आना है। वह उन दोनों को लेकर शाहाबाद के नजदीक पहुंचा तो उन्होंने गाड़ी को पुल के नीचे से अंबाला की तरफ मोड़ने की बात कही। यहां कंपनी का युवक उनका सामान देकर जाएगा। वह नौगजा पीर से थोड़ा आगे सर्विस रोड पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को साइड में लगवा लिया और युवक का इंतजार करने लगे। तभी उसके साथ आया युवक गाड़ी से उतरकर चालक के पास आया।

मिर्च पाउडर रगड़ते ही दूसरे युवक ने शुरू कर मारपीट

वहीं उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर रगड़ दिया। उसके पास खड़े युवक ने खिड़की खोलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया और दोनों ने उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। आरोपी उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए। गाड़ी में उसका मोबाइल, 10 हजार रुपये और जरूरी कागजात भी थे। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल शाहाबाद भर्ती कराया। शाहाबाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।