Screenshot 725

Kurushetra : 51 बच्चों ने पास की एनडीए की परीक्षा, बच्चों ने नाचकर जाहिर की खुशी

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की संरक्षक में चल रहे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के अंदर 51 बच्चों ने पास की एनडीए की परीक्षा। इससे पहले गुरुकुल कुरुक्षेत्र कई बच्चे भी पास करके जा चुके हैं और देश भर में देश सेवा कर रहे हैं। ढोल की थाप पर बच्चों ने नाच कर खुशी जाहिर की। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 51 बच्चों ने एनडीए की परीक्षा पास की। पास हुए बच्चों ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करना और देश सेवा के लिए ही एनडीए को ज्वाइन किया।

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की देखरेख में चल रहे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 51 बच्चों ने एनडीए की परीक्षा पास की है और एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद गुरुकुल कुरुक्षेत्र में जश्न का माहौल है! ढोल की थाप पर बच्चों ने नाच कर कर खुशी का इजहार किया।

Screenshot 727

अलग प्रकार से दी जाती थी शिक्षा

Whatsapp Channel Join

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल और प्रधान ने बताया कि इन बच्चों को दूसरे बच्चों से अलग प्रकार की शिक्षा दी जाती थी और लगातार यह बच्चे अपनी मेहनत करते रहे और इनको ट्रेनिंग देने के लिए सेना से ही उच्च अधिकारी भी बुलाए जाते हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में इससे पहले भी कई बच्चे एनडीए पास करके देश की सेवा कर रहे हैं।

Screenshot 728

45 बच्चे सेना में अफसर, 14 बच्चों ने ज्वाइन की एसएसबी

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल ने बताया कि पिछले साल 14 बच्चों ने एसएसबी ज्वाइन किया था, अब तक 45 बच्चे सेना में अफसर बनकर सेवा कर रहे हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के अंदर सेना से रिटायर्ड मेजर, सूबेदार इन बच्चों को ट्रेनिंग भी देते हैं। इन बच्चों की खास तरह की तैयारी भी करवाई जाती है। देश सेवा करना ही बच्चों का मुख्य उद्देश्य है और देश सेवा करने के लिए ही एनडीए को ज्वाइन करते हैं, गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे।