कुरुक्षेत्र : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दीदार सिंह नलवी कुरुक्षेत्र में पहली पातशाही गुरुद्वारा किरमच रोड़ कुरुक्षेत्र में पहुंचे और सिख संगत के साथ एक मीटिंग की। दीदार सिंह नलवी ने कहा कि पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए वोट बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है, 16 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित हुई है। इसलिए संगत से अपील है कि अधिक से अधिक वोट बनवाएं।
उन्होंने कहा कि अकाली दल पंजाब हमारी हरियाणा कमेटी को नहीं मानती थे, लेकिन अब जब चुनाव किए जाने की घोषणा हो चुकी है, तो वह भी हरियाणा में आकर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। मेरी सिख संगत से अपील है कि उन्हें वोट न करें, उनका समर्थन न करें। अकाली दल पंजाब हरियाणा के उम्मीदवार को अपनी पार्टी से खड़ा होने के लिए एक करोड रुपए देने की बात कह रहे हैं।
अपने बीच में से पढे-लिखो को उम्मीदवार बनाए संगत
उन्होंने कहा कि संगत अपने बीच में से पढे-लिखों को उम्मीदवार बनाए। उम्मीदवार वही होना चाहिए, जो हिंदी पंजाबी या इंग्लिश में गुरुद्वारा एक्ट पढ़ सकता हो और उसका ज्ञान हो। हाउस की मीटिंग में बोल सकता हो, साफ छवि का हो। संगत को आपस में जोड़ कर रखो। हम गुरुद्वारों की अच्छी सेवा संभाल चाहते हैं।
हमें सेवा संभाल मिली, तो हरियाणा में बनाएंगे 5 सिख स्कूल
उन्होंने कहा कि यदि हमें गुरुद्वारों की सेवा संभाल मिली तो हरियाणा में आते ही पांच सिख स्कूल बनाएंगे। हरियाणा कमेटी के पास हजारों एकड़ जमीन है। जिसे ठेका पर दिया जाता है या खेती की जाती है। यदि हम उस जमीन पर बीज बोये तो 5 गुना अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बाद समय करीब 6 बजे सांय उपरोक्त सभी यहां से प्रस्थान कर गए।