Screenshot 897

Kurushetra : SYL नहर में लगभग 13 वर्षीय बच्चे का मिला कंकाल, पुलिस की मौजूदगी में निकाला बाहर

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

कुरूक्षेत्र : गांव किरमच के समीप एसवाईएल नहर में एक लगभग 13 वर्षीय बच्चे का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।बच्चे का आधे से ज्यादा शरीर का हिस्सा कुत्तों ने नोच खाया है। जिसकी वजह से बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

वहीं गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बच्चों के कंकाल को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपा। गोताखोर प्रगट सिंह व मामू किरमच ने जानकारी देते हुए कहा कि वह सुबह नहर पर पहुंचे थे, तभी उनको एसवाईएल नहर में एक कंकाल दिखाई दिया।

Screenshot 899

वहीं टीम को पास जाने पर पता चला कि यह एक लगभग 13 वर्षीय बच्चे का कंकाल है, जिसे कुत्तों ने नोच खाया है और सिर्फ बच्चे की टांगे बची हुई है, बाकि पूरा शरीर कुत्तों ने नोच खाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में है शव को बाहर निकलकर पुलिस को सौंप दिया है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 900