1696743539

Kurushetra : नकाबपोश बदमाशों ने शराब के ठेके पर की फायरिंग, टीन की चद्दर के पार हुई गोलियां

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

लाडवा में हिनौरी चौक पर देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा शराब के ठेके पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। तीनों ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था। गनीमत रही इस फायरिंग में कोई हादसा नहीं हुआ। आरोपियों ने 3-4 राउंड फायरिंग की। जिसमें गोलियां ठेके की लोहे की टीन को पार कर गई। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश की वजह बताई जा रही है। एक महीने पहले भी यहां फायरिंग हो चुकी है।

जानकारी अनुसार अमनप्रीत वासी वार्ड-8 ने बताया कि वह हिनौरी चौक पर शराब के ठेके पर बतौर सेल्समैन काम करता है। शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने साथी शुभम के साथ ठेके पर मौजूद था। कुछ देर बाद बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था। उन्होंने ठेके के पास अपनी बाइक रोकी और पीछे बैठे दो युवकों ने बाइक से उतर कर ठेके की तरह अंधाधुध फायरिंग कर दी। गोलियां लोहे के खोखे और कूलर से निकलकर रैंक में रखी शराब की बोतलों में जा लगी।

एक माह पहले भी हुई थी वारदात
बता दें कि एक माह पहले 7 सितंबर को भी बाइक पर बदमाशों ने ठेके के पास आकर फायरिंग की थी। इस बार भी आरोपियों ने 7 तारीख को ही आकर ठेके पर गोलियां चलाई। लोग इकट्ठा होने लगे तो तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल और आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शिकायत पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।