104411936

HTET शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम डेट 10 नवंबर, 4 दिन शेष

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 व 3 दिसंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम डेट 10 नवंबर है। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते आवेदन निपटा दें। जिसमें अब केवल 4 दिन का ही समय बचा है।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने सोमवार को कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 व 3 दिसम्बर (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन-शुल्क भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2023 निर्धारित की गई है।

लिंक के माध्यम से ऑनलाईन करें आवेदन

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए समय रहते बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना-निर्देशिका (Information Bulletin) को भली-भांति समझकर-पढ़कर ऑनलाइन आवेदन करें।

कठिनाई पर नंबर व आईडी पर करें सम्पर्क

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है, तो हेल्पलाइन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आईडी helpdeskhtet2023@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चैट बॉक्स के माध्यम से भी हरियाणा पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।