जहां एक ओर चुनाव नजदीक आने को लेकर आजकल हरियाणा प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर एवं गृहमंत्री अनिल विज एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है और रोजाना प्रदेश के किसी न किसी शहर से कोई बड़े फैसले देने का काम कर रहे है, वहीं दूसरी ओर मंगलवार को हरियाणा की महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा भी एक बड़ा फैसला देने का मामला सामने आया।
बता दें कि मंगलवार को हरियाणा की महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने पानीपत पहुंचकर इसराना विधानसभा में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे गांव सींक में मंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई अधिकारी गैरमौजूद रहे, जिस पर मंत्री ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
साथ ही सिविल सर्जन (सीएमओ) पानीपत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपनिदेशक कृषि विभाग, एक्सईएन सिंचाई विभाग और एसडीओ सिंचाई विभाग को लापरवाही के आरोप में कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया गया है। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।