श्री श्याम सिंह राणा ने की कृषि विकास विभाग के अधिकारीयों से बैठक

गन्ना उत्पादक किसानों का एरियर का जल्द भुगतान किया जाए : श्री श्याम सिंह राणा, अधिकारियों को बैठक कर दिए निर्देश, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत

हरियाणा

➤कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गन्ना किसानों के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
➤किसानों को प्राकृतिक खेती, मत्स्य व पशुपालन की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
➤सरकार का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और खेती की लागत घटाना है।

चंडीगढ़, 18 जुलाई — हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गन्ना बिक्री के तुरंत बाद भुगतान किया जाए। साथ ही, उन्होंने नारायणगढ़ शुगर मिल से जुड़े बकाया भुगतान मामलों का भी शीघ्र निपटारा करने को कहा है। मंत्री जी ने यह निर्देश विभागीय अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।

इस बैठक में हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, विभाग के निदेशक श्री राजनारायण कौशिक और हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक श्री शक्ति सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

श्री राणा ने स्पष्ट कहा कि शुगर मिलों में गन्ना-पिराई का काम बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलता रहना चाहिए और किसानों को उनके उत्पाद का भुगतान समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने नारायणगढ़ शुगर मिल के भुगतान में हो रही देरी पर विशेष चिंता जाहिर की और निर्देश दिए कि यह मामला प्राथमिकता से सुलझाया जाए।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए बहुआयामी रणनीति पर काम कर रही है। मिट्टी की सेहत जांच के लिए प्रदेश भर में प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से किसान अपने खेत की मिट्टी की गुणवत्ता जांच करवा सकते हैं, जिससे उन्हें उचित फसल चयन और उर्वरक उपयोग में सहायता मिलती है।

प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार विशेष योजनाएं चला रही है, जिसमें किसानों को रासायनिक खादों से दूर रखकर जैविक तरीकों से खेती सिखाई जा रही है। सरकार गुणवत्तापूर्ण बीज भी उपलब्ध करवा रही है ताकि फसल की गुणवत्ता व उत्पादन बेहतर हो सके।

इसके अलावा, कृषि विविधीकरण को बढ़ावा देते हुए किसानों को मत्स्य पालन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन और बागवानी जैसे क्षेत्रों में भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इन क्षेत्रों में काम करने वाले किसानों को सरकारी सब्सिडी व तकनीकी मार्गदर्शन भी मुहैया कराया जा रहा है।

श्री राणा ने दोहराया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार हरियाणा के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार चाहती है कि खेती केवल जीवनयापन का साधन न रहे, बल्कि यह एक लाभकारी व्यवसाय बने।