BJP

Haryana नगर निगम चुनाव: BJP ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, गुरुग्राम से बदला उम्मीदवार

हरियाणा

हरियाणा में नगर निगम चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार रात 9 नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। हालांकि, मानेसर को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। इससे पहले दोपहर को एक सूची वायरल हुई थी, लेकिन उसमें न तो किसी के हस्ताक्षर थे और न ही पार्टी की मुहर। इसके बाद रात में आधिकारिक सूची जारी की गई, जिसमें केवल गुरुग्राम का उम्मीदवार बदला गया।

IMG 20250214 WA0039
पहली सूची

गुरुग्राम में बदला उम्मीदवार, बाकी नाम बरकरार

बीजेपी ने नई सूची में गुरुग्राम से ऊषा प्रियदर्शी की जगह राजरानी मल्होत्रा को टिकट दिया है। वहीं, बाकी नगर निगमों के उम्मीदवार वही हैं, जो पहले वायरल सूची में थे।

Whatsapp Channel Join

IMG 20250214 WA0036

सोनीपत से मिला मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार को टिकट

सोनीपत से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को टिकट दिया गया है। राजीव जैन पूर्व मंत्री कविता जैन के पति हैं, जिनका पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट कट गया था।

वायरल लिस्ट पर उठा विवाद

दोपहर में एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम थे। यह लिस्ट बीजेपी के ही नेताओं ने साझा की थी, लेकिन उसमें पार्टी की कोई आधिकारिक मुहर नहीं थी। इसे प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली के हवाले से जारी बताया गया था, लेकिन उन्होंने इसे गलत करार दिया और कहा कि आधिकारिक सूची बाद में जारी होगी।

हिसार में पोपली पर बनी सहमति

बीजेपी के हिसार जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि हिसार से प्रवीन पोपली ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे और इस नाम में कोई बदलाव नहीं होगा।

निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

हरियाणा में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह तैयारियों में जुटी है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हालांकि, मानेसर को लेकर अब भी फैसला लंबित है।

अन्य खबरें