qnl53at byelection aspalsar village

Haryana में इस साल नहीं हो पाएंगे नगर-निकाय चुनाव, 28 में 24 नगर परिषद-पालिका और निगम में ही वार्डबंदी

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में इस साल नगर निकाय चुनाव नहीं हो पाएंगे। जिसकी वजह यह है कि नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम में वार्डबंदी का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। 28 में से अभी तक 24 परिषद, पालिका और निगम में ही वार्ड बंदी का काम पूरा हो पाया है। हैरानी की बात यह है कि 19 का ही नोटिफिकेशन जारी हो पाया है। हालांकि सरकार की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सूबे में वार्ड बंदी और ओबीसी-ए कैटेगरी के आरक्षण का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार सूबे में 28 जगहों पर नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव होने हैं। यह चुनाव नई वार्ड बंदी और ओबीसी ए कैटेगरी के आरक्षण की वजह से नहीं हो पाए, लेकिन सरकार इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि वार्ड बंदी का काम लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही चुनाव की तैयारियां शुरू होंगी।

चुनावों का बढ़ता जा रहा इंतजार

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर समेत कई जगहों पर नगर निकाय चुनाव बाकी हैं। इन चुनावों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है, इस पर निकाय मंत्री ने कहा कि ओबीसी ए आरक्षण को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि हम अगले दो से तीन हफ्ते में अपनी सारी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप देंगे, इसके बाद चुनाव आयोग अपनी तैयारी कर चुनाव करवा सकता है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता प्रारूप सूची की जारी
पंचायत चुनावों के बाद अब फिर से हरियाणा में चुनावी मौसम आ गया है। हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता प्रारूप सूची जारी कर दी है। आयोग ने 4 नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं के होने वाले चुनावों के मद्देनजर जारी सूचियों में दावे और आपत्तियों के लिए 21 अप्रैल की डेट निर्धारित की है। किसी भी मतदाता को आपत्ति होने पर वह इस डेट से पहले अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।