हरियाणा के गांव मुलोदी में एक खाद-बीज कंपनी के ऑफिस और दुकान पर चोरी हुई है। चोरों ने दुकान के ताला तोड़कर 5 लाख रुपए कैश चुरा लिया है। साथ ही चोरों ने ऑफिस में लगी एलसीडी, कैमरे, डीवीआर, पीओएस मशीन, और प्रिंटर भी चुरा लिया है। कंपनी के मालिक ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार गांव मुलोदी के बीर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान नलवाटी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम से जानी जाती है। वहां वह खाद और बीज बेचते हैं। चोरों ने गत रात दुकान के ताला तोड़कर 5 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने बताया कि चोरों ने खाद और बीज की दुकान में ताला तोड़कर घुसा था। इसके अलावा, उन्होंने एलसीडी, प्रिंटर, डीवीआर भी चोरी किया है।
पीड़ित ने सामान बरामद करवाने की अपील की
कैमरे और डीवीआर चोरी होने के बाद चोरों का पता लगाना मुश्किल हो गया है। पीड़ित ने पुलिस से अपील की है कि उनकी चोरी हुई चीजों को बरामद किया जाए। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।