हरियाणा के नारनौल में निजामपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव नियाज अलीपुर में हुए एक हादसे में एक बुजुर्ग की की मौत हो गई। बुजुर्ग लघु शंका के लिए जा रहा था कि उस पर डंपर चालक ने अपना डंपर चढ़ा दिया। इस बारे में मृतक के पुत्र ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
निजामपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव नियाजलीपुर निवासी 78 वर्षीय झाबर सिंह लघु शंका के लिए घर से बाहर निकाला था। वह पड़ोस में दारा सिंह के मकान के पास पहुंचा तो एक डंपर चालक ने अपने डंपर को बैक करते समय झाबर सिंह को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से डंपर का टायर झाबर सिंह के सिर पर चढ़ गया। इससे झाबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पुत्र सुमेर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।