a48a4e9b 60a7 4d46 be1c 78ecd4c0b215 1698901759203

Narnoul में डंपर ने बुजुर्ग को कुचला, मौत, पीछे बिना देखे बैक कर रहा था ड्राइवर

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के नारनौल में निजामपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव नियाज अलीपुर में हुए एक हादसे में एक बुजुर्ग की की मौत हो गई। बुजुर्ग लघु शंका के लिए जा रहा था कि उस पर डंपर चालक ने अपना डंपर चढ़ा दिया। इस बारे में मृतक के पुत्र ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

निजामपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव नियाजलीपुर निवासी 78 वर्षीय झाबर सिंह लघु शंका के लिए घर से बाहर निकाला था। वह पड़ोस में दारा सिंह के मकान के पास पहुंचा तो एक डंपर चालक ने अपने डंपर को बैक करते समय झाबर सिंह को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से डंपर का टायर झाबर सिंह के सिर पर चढ़ गया। इससे झाबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पुत्र सुमेर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join