Rohtak: भाजपा प्रदेश मुख्यालय मंगल कमल में कल दिनभर भाजपा बैठकों का आयोजन होगा। भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यशाला में पार्टी के शीर्ष नेता, मंत्री, सांसद, विधायक आदि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश सह-प्रभारी सांसद सुरेंद्र नागर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, सांसद दुष्यंत गौतम, सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक एडवोकेट वेदपाल और तीनों प्रदेश महामंत्री के अलावा प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक आदि मौजूद रहेंगे। इन बैठकों का दौर कल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा।