gutkha

Haryana news: राज्य में गुटका व पान-मसाला पर एक साल का प्रतिबंध

हरियाणा

Haryana सरकार ने प्रदेश में गुटका-पान-मसाला पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन और प्रदेश के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को हिदायत दी है कि तंबाकू एवं निकोटीन के उपयोग पर

प्रतिबंध एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, खाद्य एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत निर्मित खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय प्रतिरोध और निबर्धर) नियम, 2011 के विनियम 2,3,4 के अनुसार किसी भी खाद्य उत्पाद में संघटकों के रूप में तंबाकू व निकोटीन (गुटका, पान-मसाला) के उपयोग पर विभाग की ओर से 7 सितंबर 2023 को एक वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया था। इस प्रतिबंध अवधि को आगामी एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है।

अब Haryana में आगामी एक वर्ष के लिए खाद्य उत्पाद के सघंटकों के रूप में तंबाकू व निकोटीन (गुटका व पान-मसाला) के निर्माण व भंडारण और वितरण पर एक वर्ष के लिए बैन लगाया जाता है। यदि प्रदेश में कहीं गुटका व पान-मसाला की बिक्री मिलती है तो तुरंत विक्रेता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य