Unique initiative of Haryana Roadways

Haryana Roadways की अनूठी पहल, अब शादियों में भी किराये पर भेजी जाएंगी रोडवेज बसें

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब अनोखी पहल की है। रोडवेज विभाग की तरफ से बसों को शादियों में किराये पर भेजने का फैसला किया है। यानि हरियाणा की हवाई जहाज के नाम से मशहूर रोडवेज बसों को अब शादियों में भी देखा जा सकेगा l योजना के जरिए अभी तक तकरीबन 5 बसें बुक की जा चुकी है।

उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे लोगों को रोडवेज की इस सुविधा के बारे में पता चलेगा, तो बसों की बुकिंग में भी इजाफा देखने को मिलेगा। आने वाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में शादी विवाह होने वाले हैं l बता दें कि शादी में बारात ले जाने के लिए बसों की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप भी हरियाणा रोडवेज की बस बुक कर सकते हैं। हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही इस बस सुविधा का लाभ उठाकर आप भी दूर दराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जा सकते हैं।

रोडवेज 1

रोडवेज बस बुक करने के बारे में विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया गया है। जिसके अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। कम से कम 160 किलोमीटर की दर से खर्च आपको वहन करना होगा l विभाग ने इसके लिए 55 रुपये किलोमीटर की दर से रेट तय किए हैं। इसके अलावा 200, 250 व 300 किलोमीटर के लिए अलग से स्लैब निर्धारित किए गए हैं।

Whatsapp Channel Join

रोडवेज 2

बता दें कि हरियाणा रोडवेज विभाग के पास अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों के लिए बस बुक करवाने के लिए लोग पहुंचने लगे है। फिल्हाल विभाग को कुछ ही बुकिंग मिल पाई है, लेकिन जनता को जानकारी मिलने के पश्चात बुकिंग में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।