c759c99c b58e 4af6 8e84 ed9e6063110d 1699526182498

Nuh जेल के सामने हुडदंग मचाते 12 को पकड़ा, मर्डर केस के कैदी को मिली थी 70 दिन की छुट्टी

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा की नूंह जिला जेल गेट के सामने हुड़दंग मचा रहे 12 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल, 22,700 रुपए, 5 गाड़ी और अन्य सामान बरामद किया है। डेढ़ साल से जेल में हत्या की सजा काट रहे व्यक्ति की 70 दिन की छुट्‌टी होने पर आरोपी उसे लेने के लिए आए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नूंह सदर थाना एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि 8 नवंबर को एएसआई राजेश अपनी टीम के साथ गश्त पर गांव छछेड़ा की तरफ जा रहा थे। जब जिला जेल नूंह के पास पहुंचे तो 10-12 नौजवान जेल के मुख्य द्वार के सामने आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को तेज आवाज में यह कहते सुना कि आज हमारा साथी शीला डॉन जेल से छूट जाएगा। अब तहलका मचाएंगे। जिनको देखकर रोड पर आने जाने वाले लोग डरे हुए खड़े थे।

इस बारे में एएसआई राजेश द्वारा उच्चाधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया। इसके बाद सीआईए नूंह प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हुड़दंग करने वाले युवक इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस द्वारा काबू किया गया।

Whatsapp Channel Join

इन सभी को पकड़ा
हुड़दंगबाजों की पहचान राहुल पुत्र महा सिंह, संजय पुत्र नरेश, सोमबीर पुत्र धर्मबीर, सोनू पुत्र कर्ण सिंह निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर सोनीपत, रोहित पुत्र सतीश निवासी उदयसीपुर थाना गन्नौर, विशाल पुत्र रामधारी, अतुल पुत्र गणेश, अक्षय पुत्र अशोक, रोहित पुत्र रामबीर, मोहित पुत्र अशोक निवासीगण जटौला थाना खरखौदा, सुमित पुत्र महाबीर निवासी सैदपुर थाना खरखौदा, आशीष पुत्र सहदेव निवासी बिलबिलाण थाना सदर गोहाना सोनीपत के रूप में हुई।

आरोपी गाड़ियों के साथ कैदी को लेने पहुंचे थे

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जिला जेल में करीब डेढ़ वर्ष से बंद हत्या के मुकदमे में 20 वर्ष की सजा काट रहा कैदी सुशील उर्फ शीला पुत्र सुरेश निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर, सोनीपत को 70 दिन की जेल से छुट्टी मिलने पर बाहर आने की खुशी में सभी आरोपी अपनी गाड़ियों के साथ उसे लेने के लिए पहुंचे थे।

गोली मारकर कर दी थी हत्या
बता दें कि कैदी सुशील उर्फ शीला ने अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में जमीनी विवाद में 42 वर्षीय सजनपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी पांची जाटान थाना गन्नौर जिला सोनीपत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें आरोपी को 20 वर्ष कारावास की सजा हुई। आरोपी करीब डेढ़ वर्ष पहले जिला जेल नूंह में जिला जेल सोनीपत से शिफ्ट किया गया था। आरोपी की 70 दिन की जेल से छुट्टी मंजूर हुई थी।