Screenshot 949

Nuh : नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में मारपीट, वकील के माथे पर लगी चोट, डॉक्टर के फटे कपड़े, नवजन्में बच्चे को दिखाने को लेकर झड़प

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में नूंह का शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में एडवोकेट और डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। इसमें वकील के माथे पर चोट लगी तो डॉक्टर के कपड़े फट गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुरादबास नूंह के रहने वाले एक वकील असलम पुत्र उसमान ने बताया कि 27 अक्टूबर को नूंह के एक निजी अस्पताल में बच्ची ने जन्म लिया। जन्म के बाद बच्ची की धड़कन कम थी। इस कारण सीरियस होते देख वह बच्ची को मेडिकल कॉलेज में ले गए। मगर,, वहां डॉक्टर सत्येंद्र ने बच्ची को देखने की जगह उनसे अभद्र व्यवहार किया।

सिक्योरिटी गार्डों ने की मारपीट
एडवोकेट असलम ने बताया कि डॉक्टर के कहने पर सिक्योरिटी गार्डों ने उसके साथ मारपीट की। वह सिक्योरिटी गार्डों से बचने के लिए अपनी गाड़ी की तरफ गया तो उसको गाड़ी से खींचकर कमरे में ले जाकर मारपीट की गई।

पुलिस को दी जानकारी
इस मामले में डॉक्टर सत्येंद्र ने कहा कि वकील और उनके साथियों ने उन पर हमला किया और मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस को जानकारी दे दी गई है। नल्हड़ चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र ने कहा कि झगड़े की शिकायत आ गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया है। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *