e3f484eb a270 421c b5cf b76cebbd0abd 1696657312330

Nuh में Kmp Xpress-way पर बड़ा हादसा, खराब खड़े ट्रक में कोयले से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के नूंह जिले से गुजर रहे कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह के समय रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ बसई गांव समीप बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा एक खराब ट्रक के चलते हुआ। ट्रक को खड़ा कर इसका ड्राइवर और सहायक ठीक कर रहे थे।

इसी बीच एक्सप्रेस-वे पर यहां ढलान अधिक और मोड़ होने के चलते तेज गति से आ रहे कोयले से लदे ट्रक ड्राइवर को आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। पीछे से वह खराब ट्रक में घुस गया। वहीं उस ट्रक से भी एक और ट्रक टकरा गया। एक ट्रक के चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन ढलान होने के चलते वाहन नहीं रुका तो उसने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इससे ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया।

1696658335

पुलिस ने चारों शव लिए कब्जे में

Whatsapp Channel Join

इस ट्रक के ड्राइवर व सहायक की मौत हो गई। पीछे से घुसे कोयले से लदे ट्रक के भी ड्राइवर और सहायक की भी इस हादसे में मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते रोजकामेव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और चारों के शव कब्जे में ले लिए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद वाहनों के भिड़ने से ट्रैफिक जाम हो गया। वाहनों को क्रेन से हटाया जा रहा है।