420 1644986576

Palwal : युवक के खाते से निकाले 4 लाख, पेटीएम में पैसे डालने पर मिली जानकारी, Mobile हैक कर मंगवाया दूसरा Atm

पलवल हरियाणा

पलवल में मेहनत-मजदूरी कर पैसे बैंक में एकत्रित किए तो किसी ने मोबाइल हैक कर फर्जी एटीएम कार्ड बैंक से मंगवाकर उसके खाते से 4.4 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने लिखित शिकायत गदपुरी थाना पुलिस व बैंक अधिकारियों को दी। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित खाता धारक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह को पृथला गांव निवासी सोनू ने दी शिकायत में कहा कि वह मेहनत-मजदूरी करता है। उसने अपने बचत के पैसों को बैंक में जमा कर एकत्रित करने के लिए गांव के ही पंजाब नैशनल बैंक में खाता खुलवाया हुआ है। जिसका उसने एटीएम कार्ड भी लिया हुआ है, लेकिन किसी ने उसका मोबाइल नंबर हैक कर लिया। बैंक से ऑनलाइन अप्लाई कर दूसरा एटीएम कार्ड मंगवा लिया।

नंबर हैक कर भेजी नए एटीएम की एप्लिकेशन

जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। शिकायत में कहा कि उसने जब बैंक में जाकर अपने खाते की पूरी जानकारी ली तो पता चला कि 13 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल नंबर को हैक कर ऑनलाइन बैंक में नया एटीएम मंगवाने के लिए एप्लिकेशन भेजी। जिसके बाद बैंक ने उसके पास एटीएम कार्ड भेज दिया, जो उसे छह अक्टूबर को मिल गया।

मोबाइल में पेटीएम चलाता है पीड़ित

छह अक्टूबर से दस अक्टूबर तक आरोपी ने उसके बैंक खाते से 4 लाख 4 हजार 17 रुपए निकाल लिए। पीड़ित अपने मोबाइल में पेटीएम चलाता है। उसने जब अपने पेटीएम में खाते से पैसे डालने चाहे तो खाते का बैलेंस मात्र दो लाख रुपए दिखा रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने अपने मोबाइल व पेटीएम को कई बार रिफ्रेश किया, लेकिन खाते में बार-बार बैलेंस दो लाख आ रहा था।

बैंक जाने पर मिली जानकारी
जबकि, उसके खाते का बैलेंस सात लाख से अधिक था। जिसके बाद पीड़ित को चिंता हुई तो वह तुरंत बैंक गया। बैंक जाने पर उसने इस संबंध में मैनेजर से बात की। अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाकर चेक की। जिससे पता चला कि उसकी अर्जी पर अज्ञात ने खाते से फर्जी एटीएम कार्ड बनवाकर 404017 रुपए निकाल लिए हैं।