पलवल स्थित रसूलपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कर रहे मजदूरों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। मजदूर की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मजदूरों के साथ हुई वारदात के बाद वे डरे हुए हैं, क्योंकि बाहर के रहने वाले हैं।
कैंप थाना प्रभारी सत्य नारायण के अनुसार, जिला कन्नौज के बनयानी गांव निवासी विनोद कुमार ने दी शिकायत में कहा कि वह अपने साथियों के साथ रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुनानक इंजीनियरिंग सर्विस के लिए कार्य कर रहे हैं। उसके साथी दीपक व सरसिंह भाटिया कॉलोनी में एक कमरा लेकर रह रहे हैं। रात के करीब सवा 12 बजे जब वे अपने कमरे में सोए हुए थे, उसी दौरान हथियार बंद 4 बदमाश कमरे में घुसे।
आरोपियों ने जमकर की मारपीट
उन्हें दबोच लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और हथियार के बल पर तीनों के मोबाइल लूट लिए। आरोपियों ने उनके साथ ही सो रहे बृजेश कुमार से 24 हजार रुपए व विनोद कुमार से साढ़े 8 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ितों ने जब उनका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों में से दो की पहचान उन्होंने कर ली है।
नाम लेकर साथियों को भागने के लिए रहे थे बोल
जिनमें एक हरी नगर निवासी सन्नी व दूसरा हरी नगर निवासी अमित शामिल थे। जबकि, ये अपने साथियों को मोहित व विशाल नाम लेकर भागने के लिए कह रहे थे। पुलिस ने सन्नी व अमित सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।