पलवल में किठवाड़ी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेहड़ी लगाने वालों से पूर्व विधायक और भाजपा नेता द्वारा अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। रेहड़ी संचालक ने मंथली नहीं दी, तो उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पूर्व विधायक व भाजपा नेता सहित सात नामजद व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी बस्ती शमशाबाद निवासी मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पिछले करीब 5 साल से किठवाड़ी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सब्जी की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है। उनके सामने पूर्व विधायक रामरतन का मकान है। पूर्व विधायक अपने घर के सामने रेहड़ी लगाने वालों से दो से तीन हजार रुपये महीने की वसूली करता है।
सब्जी की लगा रहे थे रेहड़ी
पीड़ित का कहना है कि 28 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे वह अपनी पत्नी के साथ सब्जी की रेहड़ी पर मौजूद था। इस दौरान पूर्व विधायक का बेटा चरणजीत उर्फ जय उसके पास आया और रेहड़ी लगाने के लिए वसूली मांगने लगा। उसने वसूली देने से मना कर दिया। तो जय ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। लोगों के एकत्रित होने पर वह चला गया, लेकिन कुछ देर बाद जय दोबारा अपने भतीजे व भाभियों के साथ आया। इस दौरान उन्होंने दंपति के साथ फिर मारपीट शुरू कर दी।
महिला ने आते ही ईंट पत्थरों से किया हमला
वहीं शोर सुनकर उन्हें बचाने आए उनके परिवार के सदस्य मूर्ति व रीना पर भी आरोपियों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी जय ने एक महिला को फोन करके बुला लिया। उक्त महिला ने आते ही उन पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। उक्त महिला से उसके भाई का जमीनी विवाद चल रहा है, इसलिए जय व उक्त महिला ने उन्हें झूठे केस में फसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामरतन, उसके बेटे चरणजीत उर्फ जय, सुरेंद्र, अशोक, अमन, हनी, गीता व अन्य के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।