पलवल में एक निजी स्कूल में कक्षा 8वीं के एक छात्र ने अध्यापकों की मार के डर से स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। उसके हाथ, पैर व सिर में फ्रैक्चर हो गया। छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार मिंडकोला गांव निवासी योगेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उसके 3 बच्चे एक बेटा व दो बेटी मंडनाका गांव स्थित निजी स्कूल में पढ़ते हैं। उसका 13 वर्षीय बेटा निपुण आठवीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बाकी दो बच्चे छोटी कक्षाओं में है। उसका बेटा बीमार होने के चलते 14 से 17 सितंबर तक स्कूल नहीं गया।
न आने का कारण पूछने के बाद की पिटाई
उन्होंने बताया कि जब स्कूल गया तो क्लास इंचार्ज प्रतिभा ने उसे स्कूल न आने का कारण पूछा। उसने बीमारी बताया तो उसके साथ मारपीट की। फिर पीटीआई लखन ने उसके बेटे को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उसका बेटा डर गया। ये सारी घटना उसे उसकी बेटी पूर्वी ने बताई, जो उसी स्कूल में पढ़ती है।
निजी अस्पताल की आईसीयू में दाखिल
टीचरों के डर के कारण उसका बेटा स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया। जिससे उसके सारे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों हाथों, पैर व सिर में फ्रैक्चर आया है। वह पलवल के एक निजी अस्पताल की आईसीयू में दाखिल है। पुलिस ने निजी स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र, अध्यापिका प्रतिभा व पीटीआई लखन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।