पलवल में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील गाने पर फूहड़ डांस हुआ। जिसमें रामलीला का रावण भी खूब नाचता नजर आया। यह रामलीला जवाहर नगर कैंप में हो रही है। जिसमें डांसर द्वारा छत पर सोया था बहनोई गाने पर नाच किया गया।हालांकि इसका पता चलते ही हिंदू संगठन भड़क गए गए हैं। बजरंग दल ने इसका विरोध करते हुए रामलीला के आयोजक को फोन कर खूब लताड़ लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो फिर उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराएंगे। महिला डांसर के नाच के दौरान राक्षस बने कलाकार भी फूहड़ तरीके से उसके साथ नाचकर खूब हूटिंग भी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिस सीन में यह अश्लील नृत्य हुआ, वह रावण के दरबार का है। जिसमें रावण सिंहासन पर बैठा हुआ है। दरबार में बाकी राक्षस बैठे हुए हैं। जैसे ही डांसर गाने पर नाचना शुरू करती है, तो राक्षस भी पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं। वह डांसर के नाचने पर खूब हूटिंग भी कर रहे हैं। वह डांसर के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। मंगलवार रात यहां रामलीला का चौथा दिन था, जिसमें यह फूहड़ डांस हुआ है।

बजरंग दल ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज ने वीडियो सामने आने पर कहा कि ऐसे आयोजन से सनातन धर्म को अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी धार्मिक आयोजन, जागरण या रामलीला आदि में हिंदू धर्म का मजाक बनाया जाता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को इस पर नजर रखने की मांग की।
आयोजक ने गलती की कबूल
इस मामले में बजरंग दल के मुनीष भारद्वाज के फोन करने के बाद रामलीला के आयोजक सन्नी मदान ने गलती कबूल की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रामलीला के मंच पर आगे से इस तरह की गलती नहीं होगी।

