हरियाणा के पलवल के गोढ़ोता गांव में मामूली कहासुनी 9-10 युवकों ने तीन अन्य युवकों पर फायरिंग कर दी। युवक जान बचाने के लिए कार में सवार होकर भागने लगे तो एक गोली कार चला रहे युवक के पैर में लगी है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गा है। होडल थाना पुलिस ने 8 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि करमन गांव निवासी अंकित उर्फ भोला ने दिए बयान में कहा है कि वह और उसका दोस्त भुलवाना गांव निवासी दिनेश कार में सवार होकर अपने दोस्त गोढ़ोता गांव निवासी हितेश उर्फ हरबीर से मिलने उसके गांव पहुंचे। तीनों गोढ़ोता गांव के चौक पर खड़े होकर बात कर रहे थे, वहीं ट्रैक्टर के पास गोढ़ोता गांव निवासी दो भाई विरेंद्र व राहुल शराब के नशे में खड़े हुए, तभी वहां उनका तीसरा भाई बीर सिंह भी बाइक पर आ गया।
जान से मारने की नीयत से चलाई गोलियां
तीनों उनके दोस्त हरबीर के साथ झगड़ा करने लगे। उन्होंने उनका बीच-बचाव करा दिया। लेकिन आरोपियों ने फोन कर गांव के ही मुनीष व अमित को और बेढ़ा पट्टी गांव निवासी सुरेंद्र, विकास व कुलदीप को बुला लिया। इसके बाद वे अपनी कार में सवार होकर खांबी गांव की तरफ चल दिए। लेकिन इसी दौरान विकास, अमित, सुरेंद्र व मुनीष ने अपने-अपने हाथों में लिए हथियारों से उनकी गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
डॉक्टरों ने हॉयर सेंटर के लिए कर दिया रेफर
अंकित उर्फ भोला ने बताया कि एक गोली गाड़ी की खिड़की से अंदर घुसकर उसके पैर की पिंडली में लगी। उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि घायल अंकित के बयान पर उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।