पंचकूला में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा हरियाणा पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ काबू करने का मामला सामने आया है। एएसआई अंबाला कैंट के महेश नगर थाने में तैनात है। रिश्वतखोर एएसआई को एसीबी की टीम ने पंचकूला के गांव मौली में गिरफ्तार किया है। एएसआई रेड करने के लिए गांव मौली गया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का मामला महेश नगर थाने में दर्ज था। जिसके सिलसिले में जांच अधिकारी एएसआई ने रिश्वत मांगी थी। उसी सिलसिले में आरोपी एएसआई पंचकूला के गांव मौली में रेड करने के बहाने रिश्वत लेने गया था। रिश्वतखोरी में महेश नगर थाने के एचसी का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इसी बीच एसीबी ने जाल बुनते हुए आरोपी एएसआई को रिश्वत लेते हुए काबू किया। हालांकि एसीबी की टीम ने अभी खुलासा नहीं किया है कि आखिर आरोपी ने कितने रुपए की रिश्वत मांगी थी और कितने रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी एएसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
गांव मौली में किया है काबू : एसएचओ
महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि महेश नगर थाने के एएसआई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए पंचकूला के गांव मौली में काबू किया है। अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।