download 1 1

Haryana में 7 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, विज के डिपार्टमेंट में फेरबदल

पंचकुला हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 7 सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिए हैं। ऑफिसर्स की इस ट्रांसफर लिस्ट में अनिल विज के आयुष डिपार्टमेंट में भी एक अफसर की बदली हुई है। 2005 बैच के आईएएस साकेत कुमार के रिलीव होने पर 2008 बैच के आईएएस अंशज सिंह को आयुष का डायरेक्टर बनाया गया है। अंशज इसके अलावा फॉरेन कॉर्पोरेशन की भी जिम्मेदारी देखेंगे।

इनके अलावा 2004 बैच की आईएएस आशिमा बराड़ को सेकेंडरी एजुकेशन का डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें अंशज सिंह की जगह दी गई है।

वहीं एसीएस लेवल के अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। एचएसवीपी के वरिष्ठ आईएएस अफसर अजीत बालाजी जोशी को इंटर कॉडर ट्रांसफर के चलते पंजाब कॉडर के लिए रिलीव किया गया। टीएल सत्यप्रकाश को सीए एचएसवीपी लगाया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में और भी तबादला सूची जारी हो सकती है।

Whatsapp Channel Join