हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन का चुनाव अब कमेटी करेगी। सरकार ने 3 मेंबरी कमेटी में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एचएस भल्ला को चेयरमैन नियुक्त किया है। सरकार के मुख्य सचिव, केंद्रीय बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।
22 अक्टूबर को निवर्तमान चेयरमैन आरके पचनंदा की 65 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद से पद खाली पड़ा है। इसके लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे, हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक ही थी। चेयरमैन की नियुक्ति 5 वर्ष या 65 साल की उम्र तक के लिए होती है। चेयरमैन को 2.25 लाख रुपए वेतन के अलावा गाड़ी, कोठी आदि की भी सुविधाएं मिलती है।
चेयरमैनी की दौड़ में सबसे आगे पीके दास
चेयरमैन पद के लिए 31 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें 10 बड़े नाम है। जिनमें रिटायर्ड आईएएस से लेकर वर्तमान आईएएस व बिजली निगम से जुड़े उपक्रमों के सीएमडी के पद तक पर कार्यरत हैं। चेयरमैनी की दौड़ में सबसे आगे प्रणब किशोर दास (पीके दास) हैं। वे अभी डिस्कॉम हरियाणा के सीएमडी हैं। चेयरमैन के लिए 20 सितंबर से आवेदन लेने की शुरू हुई प्रक्रिया 12 अक्टूबर को पूरी की गई।
दो नामों में एक पर चेयरमैन की मोहर
बता दें कि पचनंदा 1983 बैच के वेस्ट बंगाल के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। वे आईटीबीपी के डीजी पद से रिटायर हुए थे। चेयरमैन के आवेदन के साथ एक कमेटी का चयन किया गया है। यह कमेटी आवेदनों की जांच करके दो नाम सरकार को सौंपेगी। सरकार फिर इन दो नामों में एक पर चेयरमैन के लिए मोहर लगाएगी।

