पंजाब के फरीदकोट में हरियाणा पुलिस की एक लेडी कॉन्स्टेबल ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लोगों से 10 लाख रुपए ठग लिए। नौकरी न मिलने पर पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद सिटी फरीदकोट में महिला कॉन्स्टेबल पर थाना सिटी फरीदकोट में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित रजिन्द्र सिंह पुत्र करतार सिंह वासी गांव पक्खी कलां ने बताया कि महिला कांस्टेबल ममता शर्मा नंबर 634 पंचकूला पत्नी इंद्रजीत सिंह ने उसके लड़के लवप्रीत सिंह और शिकायतकर्ता के एक दोस्त प्रभदयाल सिंह की पत्नी सर्बजीत कौर को सरकारी नौकरी पर लगवाने का झांसा दिए। इसके एवज में उनसे 10 लाख रुपए ले लिए।
पंचकूला की पुलिस लाइन में तैनात
उसने दोनों को होमो राइट्स कमीशन में नौकरी लगाने की बात कही थी। इसके बाद उसने किसी को नौकरी नहीं दिलाई। वहीं अब वह रुपए भी वापस नहीं कर रही। पुलिस के मुताबिक यह कॉन्स्टेबल हरियाणा के पंचकूला की पुलिस लाइन में तैनात है। पुलिस को यह भी पता चला है कि यह कमीशन भी फर्जी है, जिसे सिर्फ लोगों से फ्रॉड करने के लिए बनाया गया है।
आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई
थाना सिटी फरीदकोट के एएसआई गुरपाल सिंह ने बताया कि उक्त शिकायत के आधार पर थाना सिटी फरीदकोट में कॉस्टेबल ममता शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।