हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर बार की तरह हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स में जीत का परचम लहराते हुए देश को अनेकों पदक दिलाए। अब बारी है पैरा एशियन गेम्स में अपना जौहर दिखाने की। जिसमें में हरियाणा के खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
पानीपत के गांव सिवाह की बहू सुमन का पैरा एशियाई गेम में चयन हो गया है। जो कि 22 अक्टूबर को चाइना में अपना दमखम दिखाएंगी, सुमन का वेटलिफ्टिंग में चयन हुआ है। सुमन का पैरा एशियाई गेम में चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और घर बधाई देने आने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार को सुमन से पूरी उम्मीद है कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर ही वापिस लौटेंगी। सुमन हरियाणा से पैरा एशियाई गेम में भाग लेने वाली अकेली महिला खिलाड़ी हैं।
2021 में शुरू की वेटलिफ्टिंग
सुमन ने 2021 में ही वेट लिफ्टिंग की तैयारी करनी शुरू कर दी थी. लेकिन उनकी मेहनत और लगन की वजह से वे बहुत कम समय में इस मुकाम पर पहुंच गई। अब पैरा एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी।
मेहनत के बल पर जीते कई मेडल
सुमन शुरुआत में का वालीबॉल खेलती थी। करीब तीन साल तक उन्होंने वालीबॉल का गेम खेल और गोल्ड मेडल भी जीता। एक दिन जब प्रदीप अपनी पत्नी के साथ वालीबॉल कॉम्पिटिशन में गए, जब उन्होंने अपनी पत्नी से वेट उठवाकर देखा तो पहली बार में ही उनकी पत्नी ने काफी सारा वेट उठा लिया। तभी प्रदीप को एहसास हुआ कि उनकी पत्नी वेट लिफ्टिंग में नए आयाम स्थापित कर सकती हैं और बहुत आगे तक बढ़ सकती हैं, उसी के बाद पति प्रदीप ने अपनी पत्नी सुमन की गांव की ही जिम में तैयारी करवानी शुरू कर दी और उनकी पत्नी ने अपनी मेहनत के बल पर कई मेडल जीते और अब उनका एशियाई पर गेम में सिलेक्शन हो चुका है।