सीआईए स्टाफ बताकर डाडोला गांव के 45 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ लूटपाट होने का मामला सामने आया है। जिसमें व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार नेबताया कि जीटी रोड एसबीआई बैंक के सामने कुछ लड़कों ने उन्हें गाड़ी रोकने का संकेत दिया, तो उन्होंने जान पहचान के समझ कर गाड़ी रोक ली। गाड़ी रोकने के बाद युवकों ने खुद को सीआईए स्टाफ जींद बताया और सिवाह गांव के पास जाते ही उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी और पैर बांध दिए। उसके बाद बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर पैसे देने की बात कही।
एक लाख की मांग कर मचाई लूट
इस दौरान लोगों ने कहा कि साहब का फोन आ रहा है और एक लाख रूपये की मांग की है तथा उसके बाद छोड़ने की बात कहीं है। बदमाशों ने सुरेश से एक सोने की अंगूठी, तीन एटीएम 50 हजार कैश और एक चेक बुक एक वीवो फोन और गाड़ी लूटकर फरार हो गए।
गलत पिन बताने पर मारी सिर में लोहे की चीज
शिकायत में सुरेश ने बताया कि उनसे एटीएम का पिन भी पूछा गया, लेकिन उन्होंने पिन गलत बताया तो उनके सिर में लोहे की किसी चीज से हमला किया गया। जिसके बाद उन्होंने डरते हुए पिन बता दिया और बदमाशों ने एटीएम से 25000 निकाल लिए।
आंखों पर पट्टी बांधकर छोड़ा गोहाना बिचपड़ी मोड पर
युवक ने बताया कि उन्हें करीब 4 होश आया, जिसके बाद घर पर फोन करके अपने लड़के को बुलाया और पास लगते मकान से सहायता मांगी। सुरेश ने शिकायत में बताया कि बदमाश उसे गोहाना के बिचपडी मोड पर उतार कर गए, जिस टाइम मुझे नीचे उतारा, उस वक्त मेरी आंखों पर पट्टी बंधी थी। फिलहाल पीड़ित सुरेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है