New Project 5

Panipat : पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह का सफाई अभियान या अग्रवाल समाज के वोट बैंक पर नजर, सत्ता का ऐसे उठाया लाभ

पानीपत राजनीति हरियाणा

(आशु ठाकुर) : जहां एक ओर करीब एक सप्ताह पहले नगर-निगम मेयर पिता एवं पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह ने संविधान चौक लालबत्ती पर अपना सफाई अभियान चलाया था, वहीं दूसरी ओर रविवार को सैक्टर 25 स्थित अग्रसेन चौक पर भी सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने टीम सदस्यों के साथ मिलकर अग्रसेन चौक पर लगी महाराज अग्रसेन की मूर्ति सहित पूरे चौक की सफाई की। पूर्व मेयर के सफाई अभियान को देखकर अन्य पार्टियों एवं पूर्व मेयर सुरेश वर्मा द्वारा भी सवाल उठाए गए थे। इतना ही नहीं इस बात से शहर के बाजारों के प्रधान भी कुछ खास संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं थे।

पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह शहर में अब अपना सफाई अभियान चला रहे है या फिर आने वाले चुनाव की तैयारी अभी से करनी शुरू कर दी है, क्योंकि पिछले साढ़े 4 वर्ष में उन्हें और उनकी टीम को एक भी बार शहर के किसी चौक की याद नहीं आई और न ही किसी चौक अथवा किसी वार्ड में उनके द्वारा कोई सफाई अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही नगर-निगम के चुनाव सामने आने वाले है। जिसको लेकर पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह ने पहले ही मैदान में उतरना शुरू कर दिया है, ताकि समय रहते चारों खानों में अपने वोटों को पहले ही पक्का किया जा सके, समय आने पर कोई भी खाना चित्त नहीं रहना चाहिए।

साढे 4 साल में क्या नहीं आई याद

वहीं शहर की जनता की समझ में ये नहीं आ रहा है कि नगर-निगम पूर्व मेयर स. भूपेंद्र द्वारा नगर-निगम मेयर अवनीत कौर के मेयर की सीट पर विराजमान होने से पहले अक्सर जनता की आवाज को उठाया गया है। इस दौरान उनके द्वारा धरने-प्रदर्शन भी किए गए है और शहर के कचरे को भी निगम अधिकारियों की टेबल तक पहुंचाने का काम किया गया है, लेकिन पिछले साढे 4 साल से उनके द्वारा चुप्पी साधी हुई थी, जो कि अब सफाई अभियान के रूप में उभरकर सामने आ रही है।

कहां गए सफाई कर्मचारी

वहीं मेयर अवनीत कौर द्वारा नगर-निगम सफाई कर्मचारियों से भी हर चौक पर हर माह सफाई अभियान चलवाया जा सकता है। जिससे शहर की किसी भी संस्था एवं नेता को इस प्रकार के अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जनता को भी उनके शहर के सभी चौक साफ-सुथरे दिखाई देंगे। लेकिन निगम मेयर द्वारा कभी नगर-निगम के पास बने संविधान चौक पर ही ध्यान नहीं दिया गया, शहर के अन्य चौकों के बारे में क्या विचार-विमर्श करें।

Screenshot 836

सत्ता का कैसे उठाया लाभ

शहर के किसी भी कोने में यदि कहीं आग लग जाती है, तो दमकल विभाग की गाडी समय पर नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है, लेकिन पूर्व मेयर द्वारा रविवार को सत्ता का लाभ उठाते हुए अग्रसेन चौक की सफाई दमकल विभाग की गाडी मंगवाकर की, क्योंकि आस-पास पानी का कोई प्रबंध नजर नहीं आया। हालांकि वो चाहते तो प्राईवेट पानी के टैंक का भी इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन जब दमकल की गाडी मौजूद है, तो प्राईवेट टैंक पर राशि खर्च करने का क्या लाभ।