New Project 2

Panipat : चुनावी स्वार्थ को लेकर फिर मैदान में Ex Mayor, पहले जैसी रणनीति शुरू, संविधान चौक या राजनीति चमकाने का प्रयास

पानीपत राजनीति हरियाणा

पानीपत (आशु ठाकुर) : हरियाणा प्रदेश के सभी जिलो में चुनाव से पहले ही हर नेता को जनता के हित के कार्य क्यों नजर आने लगते है और चुनाव को लेकर उनके द्वारा वो कार्य भी शुरू कर दिए जाते है, जो कि उन्हें पिछले 4 वर्षो में कभी नजर ही नहीं आए। जिसमें चाहे सफाई का मुद्दा हो या फिर विकास का या फिर समस्याओं के समाधान का। ऐसे में सबकुछ पहले जैसी रणनीति शुरू हो जाती है, जिस सीढ़ी पर चढ़कर उन्होंने इस मुकाम को पहले भी हासिल किया गया। या फिर सीधे तौर पर ये कह लीजिए कि कहीं न कहीं दोबारा सत्ता को हासिल करना उनकी चाह नजर आ रही है, ताकि जनता के बीच सहानुभूति बनी रहे।

ऐसा ही कुछ आज शहर के लालबत्ती चौक पर बने संविधान चौक पर उस समय देखने को मिला जब शहर के पूर्व मेयर एवं मौजूदा मेयर के पिता भूपेंद्र सिंह संविधान चौक पर अपनी टीम के सदस्यों के साथ सफाई अभियान चलाने के लिए पहुंचे। इस दौरान संविधान चौक पर हर एक चीज की सफाई की गई। हालांकि इस संविधान चौक को बनाने के समय न ही मेयर को कोई याद आई थी और न ही पूर्व मेयर की ओर से कोई ध्यान दिया गया था।

बता दें कि पूर्व उपायुक्त सुमेधा कटारिया के शहर की सोसायटी एवं स्कूलों से आहान किया गया था कि शहर के बीचोबीच बने फ्लाईओवर के सभी पिल्लरों और बीच में बने चौक पर सौंदर्यीकरण करवाया जाए, ताकि दूसरे शहरों की भांति पानीपत शहर का जीटी रोड का फ्लाईओवर भी सुंदर दिखाई दे सके। उस समय में पिल्लरों का सौंदर्यीकरण होने के पश्चात लालबत्ती चौक पर संविधान चौक बनाया गया था। जिस पर खर्च की गई राशि आप पार्टी की ओर से सांसद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कृष्ण अग्रवाल की ओर से लगाई गई थी, ताकि संविधान चौक को बेहतर और सुंदर बनाया जा सके, क्योंकि ये चौक शहर और फ्लाईओवर के बीचोबीच पड़ता है।

Whatsapp Channel Join

बेटी मेयर होकर भी निगम से सफाई नहीं करवा सकती, महज ड्रामा : सुरेश वर्मा

नगर-निगम मेयर अवनीत कौर के मेयर की सीट पर विराजमान होने से पहले भी पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह की ओर से शहर की जनता की समस्याओं को नगर-निगम अधिकारियों तक कुछ इस तरीके से पहुंचाया गया था, ताकि शहर की जनता को भी कुछ दिखाई पड़े और निगम अधिकारियों द्वारा भी तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान किया जा सके। लेकिन मेयर अवनीत कौर के सीट पर बैठने के बाद वो सफाई के दौर और निगम परिसर में झोटा-बुग्गी लेकर पहुंचना सब बंद हो गया। क्या मेयर अवनीत कौर के बनते ही सभी समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से हो गया था, जो कि पूर्व मेयर द्वारा जनता की आवाज को उठाना बंद कर दिया गया या फिर कहानी कुछ और ही है।

चुनावी घोषणा को देखते हुए उठाई झाडू : सुरेश बवेजा

पहली पातशाही गुरूद्वारा रोड संयुक्त व्यापार मंडल समिति से प्रधान सुरेश बवेजा ने कहा कि कि आज कई राज्यों में चुनावी घोषणा की गई है। जिसको देखते हुए हरियाणा के पानीपत में भी पूर्व मेयर ने झाडू उठा ली, क्योंकि झाडू उठाकर फोटो खिंचवाने का पुराना शौक है। शहर की जनता को आज भी करोड़ो रूपये हर माह खर्च करने के बाद भी कचरे की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। जिसको लेकर लोगों की आए दिन नगर-निगम से शिकायत रहती है। हालांकि मेयर अवनीत कौर के बनने से पहले पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह कचरे को थैलियों में भरकर निगम अधिकारियों की टेबल तक पहुंचाया जाता था, जो कि मेयर अवनीत के बनने के बाद बंद हो गया। क्या पिछले साढ़े 4 साल से सड़कों एवं चौक पर सफाई निरंतर जनता को दिखाई दी है।

प्रॉपर्टी आईडी जैसे मुद्दें क्यों नहीं दिखाई दिए

वहीं नगर-निगम में प्रॉपर्टी आई.डी को लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि शहर की जनता अपनी प्रॉपर्टी आई.डी के कार्यो को लेकर पिछले ढाई वर्षों से चक्कर लगाने पर लगी हुई है, पूर्व मेयर को ये सफाई अभियान की जगह ये नजर नहीं आया कि ये सफाई करने की बजाय निगम पहुंचकर तुरंत प्रभाव से लोगों की समस्या का समाधान करवाते। जबकि शहर में सफाई करने का काम नगर-निगम का है। उनके द्वारा अधिकारियों या फिर अपनी बेटी मेयर को शिकायत देकर भी समस्या का समाधान करवाया जा सकता था।