07cdebb0 8f06 40c1 9ad4 a4eda39ecba7

Panipat : पूर्व मेयर ने लघु सचिवालय में चलाया सफाई अभियान, डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को किया साफ

पानीपत हरियाणा

(आशु ठाकुर) : शहर के पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपने सफाई अभियान को जारी रखते हुए रविवार को लघु सचिवालय पहुंचकर डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की सफाई की और फायर बिग्रेड की गाडी मंगवाकर पानी से धुलाई भी की।

इस अवसर पर पूर्व मेयर स. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा करीब एक माह पहले शहर में सफाई अभियान को शुरू किया गया था। जिसमें टीम सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया था कि हर सप्ताह में शहर की एक ऐसी मूर्ति एवं चौक की सफाई की जाएगी, जिस पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही आस-पास की पब्लिक ध्यान दे रही है। ऐसा करने से हम अपने शहर के सभी चौक को साफ रख सकते है, ताकि बाहर से आने-जाने वाले लोगों को शहर में सफाई व्यवस्था दिखाई दें। उन्होंने बताया कि इससे पहले टीम ने मिलकर खंडा चौक, संविधान चौक, अग्रसेन चौक की सफाई की थी और आज लघु सचिवालय में अभियान को चलाया गया है, जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा।

6a672a67 b0b1 4a3c 9d43 69d56149ab84

अधिकारियों की टेबल पर पहुंचा दिया था कचरा

Whatsapp Channel Join

बता दें कि पूर्व मेयर द्वारा पहले भी शहर की सफाई व्यवस्था का बीड़ा उठाया गया है। जिसमें उन्होंने जनता की समस्या को निगम अधिकारियों के समक्ष रखने का भी काम किया था। इस दौरान पूर्व मेयर स. भूपेंद्र चौक पर पड़े कचरे को पॉलिथीन में भरकर निगम अधिकारियों की टेबल तक पहुंचा दिया था, ताकि जनता की समस्या को निगम अधिकारी महसूस कर सके और तुरंत प्रभाव से उसका समाधान कर सके।

e0d86424 5a37 48b6 a1a0 b934142ddbf8

पार्क के सामने से हटवाया डंपिंग प्वाईंट

शहर में सफाई व्यवस्था को देखने वाली कंपनी जेबीएम द्वारा सैक्टर 25 में अपना पार्क के सामने डंपिंग प्वाईंट बनाया हुआ था। जिसको लेकर पार्क में आने वाली जनता पूरी तरह से परेशान थी। लोगों का कहना था कि पार्क के सामने कचरा पड़ा होने से सारा दिन बदबूनुमा माहौल बना रहता है। जिसको लेकर पूर्व मेयर ने पहले निगम अधिकारियों को सचेत किया और उनके सुनवाई न करने पर धरना शुरू किया। जिस पर निगम अधिकारियों को सैक्टर 25 से डंपिंग प्वाईंट हटाना पड़ा।