download 18

Panipat Gangrape मामला : एक और आरोपी ने खाया जहर, हुई मौत, खेतों में मिला शव

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत में 3 महिलाओं से गैंगरेप केस में एक आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव रविवार को खेतों में पड़ा हुआ मिला। वहीं एक दिन पहले पुलिस ने मास्टरमाइंड को बागपत के बड़का से दबोच लिया था, लेकिन बाद में पुलिस को चकमा देकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। 

बता दें कि जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 महिलाओं से रेप के मामले के एक और आरोपी नरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत से एक आरोपी ज्योति छूटकर भाग निकला, जबकि राजू उर्फ राजीव ने सल्फास निगलकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जो कि मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। नरेंद्र को पुलिस पकड़कर पानीपत लेकर आई है, जिसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि मामले में पुलिस पीछे-पीछे और आरोपी आगे-आगे नजर आ रहे है, क्योंकि जैसे ही पुलिस सूचना के आधार पर कहीं पहुंचती है, उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो रहे है।

बड़का में रिश्तेदार के पास गए थे मिलने

जानकारी अनुसार बड़का गांव के रमेश और सुनील समेत कई ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर बाइक सवार राजू, ज्योति और नरेंद्र को पकड़ लिया। वे बड़का में एक रिश्तेदार के पास मिलने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के फोटो जारी कर रखे थे। उन्होंने बाइक सवारों को पहचान लिया और पकड़ लिया। ज्योति छूटकर भाग निकला और राजू उर्फ राजीव ने जेब से निकालकर जहर निगल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि राजू और नरेंद्र को लेकर बड़ौत पहुंचे और राजू को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद बड़ौत पुलिस अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने राजू को गंभीर हालत के कारण मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

गांव में कोल्हू पर काम करता था नरेंद्र
ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र कई साल पहले बड़का गांव में रमेश के कोल्हू पर काम करता था। 20 सितंबर की वारदात के बाद भी यह बड़का गांव के कुछ लोगों से फोन पर संपर्क में था। इस पर पानीपत पुलिस बड़का तक पहुंची और यहां के दो युवकों को 28 सितंबर को हिरासत में ले लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। हिरासत में लिए एक युवक को शुक्रवार रात पुलिस ने छोड़ दिया था, पुलिस ने बड़का गांव के लोगों को तीनों आरोपियों के फोटो भी उपलब्ध कराए थे। जिसके बाद शनिवार को ग्रामीणों ने बड़ौत के पास से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, ज्योति भाग गया।

350 दिन में रेकी कर रात को देते थे वारदात को अंजाम
मामले में पुलिस ने सरगना के भाई सोनू, जयभगवान और नवीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया था कि राजू गैंग का सरगना है। वह मजदूर बनकर दिन में रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी डेरों पर 30 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं, राजू से पूछताछ में कई और घटनाओं का खुलासा हो सकता है।