नूरवाला की हरि सिंह कालोनी के कृष्णा विद्या मंदिर में श्री राधा कृष्ण गौशाला एवं चिकित्सालय की ओर से 33वां फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसका कालोनी वासियों द्वारा जमकर लाभ उठाया गया और अपने स्वास्थ्य की डाक्टरों से जांच करवाई गई। शिविर का आयोजन संजीव जैन के नेतृव में किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. महावीर गुप्ता, डॉ. प्रीति, डॉ. परविंद्र, डॉ. महिमा ने लगभग 200 मरीजो की जांच की गई। वहीं कैंप में मरीजों को फ्री दवाईयां भी दी गई। लोगों में कैंप को लेकर भारी उत्साह था। शिविर में लोगों के स्वास्थ की जांच के साथ ही उनके लिए जरूरी परामर्श दिए गए। डॉ. महावीर ने बताया कि आज कल लोगों में रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी आम है, इसलिए उनके लिए संतुलित डाइट बहुत जरुरी है। इस मौके पर संजीव जैन,राजीव जैन, वीरेंद्र शर्मा, पुनीत जैन, दिनेश खुराना,सुरभी शर्मा, अनिल जैन, मनोज जैन, शोभा, चतर सिंह आदि मौजूद रहे।
सभी समितियों को लगवाने चाहिए कैंप
जानकारी देते हुए संजीव जैन ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा।उन्होंने बताया कि शहर की सभी संस्थाओं एवं समितियों को बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए, ताकि शहर की बाहरी कालोनियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सके। साथ ही बाहरी कालोनियों में ऐसे बहुत से लोग है, जो कि शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कैंपों में रक्तदान करने के लिए नहीं पहुंच पाते, यदि उनकी ही कालोनियों के आस-पास कैंपों का आयोजन होगा, तो किसी जरूरतमंद की समय पर जान बचाई जा सकती है।