(आशु ठाकुर) : रंगमंच कला संगम द्वारा 61वां धर्म प्रचार महोत्सव मनाया जा रहा है। प. सुशील शर्मा ने हवन यज्ञ करके महोत्सव की शुरुआत कराई। प्रसिद्ध नाटक नागिन-सपेरा की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी अश्वनी जिंदल रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएल गर्ग, विनय सिंगला व अजय गोयल द्वारा भी शिरकत की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अश्वनी जिंदल ने कहा कि रंगमंच सबसे पुराना मंच है। जिसने अनेकों कलाकार दिए हैं। प्रसिद्व कलाकार प्राण, सत्यन कप्पू इसी मंच की देन हैं। जिन्होंने पानीपत का नाम मुम्बई में रोशन किया है। वहीं मुख्यअतिथि अश्वनी जिंदल रंगमंच कला संगम के पदाधिकारियों प्रधान रमेश मल्होत्रा, महासचिव यश गुप्ता, चंदगी राम प्रजापत, श्याम सैनी, विनोद पांचाल, मुलख राज गरेजा, देवेंद्र गुप्ता, सुमित, गौरव, मोहन लाल, अशोक लूथरा ने पगड़ी, माला, पटका पहनाकर सम्मान किया।
सत्यम शिवम सुंदरम गाने से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
डायरेक्टर जोगिंद्र सैनी, कलाकार चांदराम, रविंद्र ठाकुर, सागर, साबरी, एसए खान, राकेश सैनी, संजय सैनी ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुगध किया। कार्यक्रम की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम के गाने से की गई।