f1ef2ce5 9869 4c57 baa5 67bd4b51e154

Delhi World पब्लिक स्कूल को सौंपी गई राज्य स्तरीय Tanis Table प्रतियोगिता की जिम्मेदारी

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : पानीपत के खंड समालखा में 10 अक्टूबर 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में 56वें महिला सब जूनियर और जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय टेबलटेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका आगाज डीडब्ल्यूपीएस के अध्यक्ष रमेश रेवड़ी, उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा, विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. सपना गुप्ता और शैक्षिक निर्देशिका अर्चना जैन ने किया।यह टूर्नामेंट 10 से 12 अक्तूबर तक स्कूल में ही होगा।

प्रतियोगिताओं को नीर-क्षीर और विवेकपूर्ण ढंग से करवाने का कार्यभार दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के टेबल टेनिस के कोच रवि गोस्वामी और शारीरिक शिक्षा विभाग रामबली, विनोद पवार और ममता साह को दिया गया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा के 21 राज्य की टीमों सिरसा, रेवाड़ी, नूंह, झज्जर, पंचकुला, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, कैथल, फतेहाबाद, यमुनानगर, गुरुग्राम, पलवल, अंबाला, रोहतक, करनाल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, भिवानी आदि द्वारा भाग लिया गया।

0a9bca34 51c4 4829 8df3 92332965cce3

प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारती है : रमेश रेवड़ी

टूर्नामेंट के लिए पहुंची टीमों का अभिवादन करते हुए रमेश रेवड़ी ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें और उचाईयों पर पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा करती है। टीमों को संबोधित करते हुए कहा हमारी बेटियों का न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना हमारे लिए गर्व की बात है।

बच्चा अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से ही प्रतिष्ठा प्राप्त करता है : डॉ. सपना

डायरेक्टर डॉ. सपना गुप्ता ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाही करते हुए कहा कि जब बच्चा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है, तभी वह अपने क्षेत्र में  प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। शैक्षिक निर्देशिका अर्चना जैन खिलाड़ियों को निरंतर परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी के साथ पानीपत और सोनीपत, करनाल और कैथल की टीमों बीच के मैचों के साथ की गई।