download 20

रंजिश : 3 दिन पहले युवकों से हुई कहासुनी और झगड़े को लेकर Student की चाकू घोंपकर हत्या, 5 पर केस दर्ज

पानीपत हरियाणा

पानीपत के समालखा कस्बे में एक छात्र की चाकू घोंप कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि मृतक की करीब 3 दिन पहले ही कुछ युवकों के साथ कहासुनी और झगड़ा हो गया था। जिस रंजिश में युवकों ने बीती रात उसे घेर लिया। जिसके बाद उससे मारपीट करते हुए उसको चाकू घोंप दिए। हालांकि नाजुक हालत में युवक को सिविल अस्पताल से एक निजी अस्पताल तक ले जाया गया था, लेकिन इस बीच उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत मृतक के पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में रामकरण ने बताया कि वह आदर्श नगर, पंचवटी शिव मंदिर का रहने वाला है। उसके बड़े भाई राहुल का करीब 1 साल पहले देहांत हो चुका है। रामकरण ने बताया कि उसका छोटा बेटा 22 वर्षीय रंजन पढ़ाई करता था। 8 अक्टूबर की रात करीब सवा 9 बजे उसके भतीजे अर्जुन के पास फोन आया। जिसने कहा कि चिरंजीव अस्पताल के पास अशोका मार्केट में 4-5 लड़कों ने मिलकर मारपीट करके रंजन को चाकू मार दिए हैं। रंजन को इलाज के लिए समालखा सिविल अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिलने पर वह परिवार सहित वहां पहुंचा।

घायल अवस्था में युवक बता गया था आपबीती
जहां उसे रंजन ने बताया कि तीन-चार दिन पहले मोहित उर्फ मोनी निवासी माडल टाउन समालखा ने उसके साथ झगड़ा किया था। जिस झगड़े की रंजिश रखते हुए मोहित ने अपने साथी दीपक उर्फ मिरिंडा निवासी जौरासी खास, धीरज निवासी देहरा, दीपक उर्फ पोपी निवासी कृष्णा कॉलोनी समालखा, स्वतंत्र उर्फ चूनु के साथ मिलकर अशोका मार्केट समालखा में मारपीट की।इस बीच दीपक और मोहित ने उसे चाकू मार दिए। गंभीर हालत के चलते सिविल अस्पताल से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Whatsapp Channel Join