गांव गढशरनाई में वीरवार को संगम अखाड़े का उदघाटन पार्षद विजय जैन ने अपने मुख्य साथियों संग गांव पहुंचकर किया। इस दौरान छोटे व बडे पहलवानों ने अखाड़े में अपने दमखम दिखाया। विजय जैन ने सभी पहलवानों का हौसला बढ़ाया और पहलवानी का आनंद लिया।
इस दौरान काफी संख्या में दूर दराज के गांवों से लोग इकट्ठा हो पहलवानों के दमखम का आनंद लेने पहुंचे। केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश नारंग व ग्रामीण उपाध्यक्ष मन्जीत राठौर और प्रदेश सलाहकार वीरेंद्र बाबा, सभी बच्चों के कोच ने उपस्थित आगंतुकों का दिल से स्वागत किया।
वहीं बिटू मास्टर निवासी गढशरनाई ने अपनी आधा किला जमीन अखाड़े के लिए दी, ताकि भविष्य में गांव गढशरनाई व आसपास के गांवों के बच्चे प्रैक्टिस कर अच्छे पहलवान बन सकें। इस अवसर पर दिलबाग, जिला पार्षद जितेन्द्र, अजय सैनी पूर्व सरपंच, महावीर पहलवान, गुलशन पहलवान आदि
उपस्थित रहे।