34d90f93 26c3 4fec 851d 7299c2df6741

Panipat : संगम अखाड़े का समाजसेवी एवं पार्षद विजय जैन ने किया उदघाटन, पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दमखम

पानीपत हरियाणा

गांव गढशरनाई में वीरवार को संगम अखाड़े का उदघाटन पार्षद विजय जैन ने अपने मुख्य साथियों संग गांव पहुंचकर किया। इस दौरान छोटे व बडे पहलवानों ने अखाड़े में अपने दमखम दिखाया। विजय जैन ने सभी पहलवानों का हौसला बढ़ाया और पहलवानी का आनंद लिया।

ffc3da17 b15a 4140 94f8 cef028a8bfd1

इस दौरान काफी संख्या में दूर दराज के गांवों से लोग इकट्ठा हो पहलवानों के दमखम का आनंद लेने पहुंचे। केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश नारंग व ग्रामीण उपाध्यक्ष मन्जीत राठौर और प्रदेश सलाहकार वीरेंद्र बाबा, सभी बच्चों के कोच ने उपस्थित आगंतुकों का दिल से स्वागत किया।

13ad4cbe b54a 4d9c a6ae a7dd2397a5f3

वहीं बिटू मास्टर निवासी गढशरनाई ने अपनी आधा किला जमीन अखाड़े के लिए दी, ताकि भविष्य में गांव गढशरनाई व आसपास के गांवों के बच्चे प्रैक्टिस कर अच्छे पहलवान बन सकें। इस अवसर पर दिलबाग, जिला पार्षद जितेन्द्र, अजय सैनी पूर्व सरपंच, महावीर पहलवान, गुलशन पहलवान आदि
उपस्थित रहे।