14MBD 14GJLP7 1634210430 1634210430

Panipat : ट्रैक्टर की टक्कर से महिला घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

पानीपत हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में सेक्टर 13-17 कम्युनिटी सेंटर के पास एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर लगते ही स्कूटी सवार ब्यूटी पार्लर संचालिका नीचे जमीन पर गिर गई और अचेत हो गई। हादसे के आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल महिला को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में वीर विजय सिंह ने बताया कि वह सेक्टर 18 का रहने है। उसकी पुत्रवधु गुंजन रानी ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। इसी काम के सिलसिले में वह दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की ओर जा रही थी। रास्ते में उसकी स्कूटी को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। साइड लगते ही गुंजन जमीन पर गिर गई और अचेत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

6 माह पहले ही हुआ था पति का निधन

Whatsapp Channel Join

हादसे में घायल महिला के परिजनों को राहगीरों ने सूचित किया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 6 माह पहले गुंजन के पति कपिल लूथरा की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। गुंजन दो बार मां बनी थी, लेकिन उनके जन्म होते ही मृत्यु हो गई थी।