हरियाणा के पानीपत के समालखा कस्बे में बैलगाड़ी पर गोबर डालने गई महिला के गले से दो बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसमें झपटमारों ने महिला को किसी का पता पूछने के बहाने रोका। जिसके बाद मौके पाते ही उसके गले पर झपटा मारा और 2 तोला वजनी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जानकारी अनुसार समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुदेश ने बताया कि वह गांव भोडवाल माजरी की रहने वाली है। 11 अक्टूबर की सुबह साढ़े 10 बजे के समय वह अपने घर से बैल गाड़ी में गोबर डालकर पंचायती जमीन जोडी वाली कॉलोनी में गई थी। इस दौरान जैसे ही वह रास्ते में कृष्ण के खाली प्लाट के पास पहुंची, तो वह एक बाइक सवार दो युवक आए।
जिन्होंने उसके पर आकर बाइक रोक दी। जिसके बाद एक युवक ने उससे दीवाना नाम के व्यक्ति का घर पूछा। महिला हाथों से इशारा कर बताने ही लगी थी कि इसी बीच दूसरे युवक ने उसके गले में पहनी हुई दो तोला सोने की चेन पर झपटा मारा। दोनों ने चेन खींची और वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। उनकी काली स्पलेंडर बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। दोनों की उम्र करीब 35 साल थी। इसलिए दोनों बाइक सवार लोगों का पता लगाकर मुझे मेरी चेन वापिस दी जाए और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।