whatsapp image 2023 10 17 at 12443 pm 1697539608

Panipat में Delhi Parallel नहर में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगा दी छलांग, डूबते देख राहगीर ने बचाया

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत जिले से गुजर रही दिल्ली पैरलल नहर में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी। महिला को डूबते देख एक राहगीर ने अपनी जान की बाजी लगाकर नहर में छलांग लगा दी और डूबती हुई महिला को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालते हुए महिला का हाल चाल जाना। इसके बाद उसके बयान लिए।

जब महिला से इस बारे में बात की गई तो उसने बताया कि वह मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली है। उसके पति ने करीब 2- 3 माह पहले रामनगर निवासी एक महिला से शादी कर ली है। इतना ही नहीं, पति ने लोन लेकर साढ़े 3 लाख रुपए भी दे दिए। महिला ने बताया कि उसका पति ऑटो चलाता है और दो बच्चे हैं।

महिला ने बताया कि उसने अपने पति को कई बार समझाने का प्रयास किया, पुलिस को भी शिकायत दी लेकिन न पुलिस ने सुनवाई की और न ही पति माना। अब पति उससे और बच्चों से अलग होकर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा। जिससे आहत होकर मंगलवार को वह अपनी जान देने के लिए नहर में कूद गई थी।

Whatsapp Channel Join