हरियाणा के पानीपत शहर में पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। युवक यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला है। युवक के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वो किस वारदात को अंजाम देने के प्रयास में था।
जानकारी अनुसार पानीपत सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई अरूण ने बताया कि वह सीआईए-2 में तैनात है। बीती रात वह टीम के साथ चौटाला रौड पर मौजूद था। इसी दौरान उन्हें गांव छाजपुर की ओर से एक युवक पैदल-पैदल आता दिखाई दिया, जो सामने खड़ी पुलिस को देखकर अचानक वापस मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा।
पुलिस के पूछने पर नहीं दिया संतोषजनक जवाब
जिसे पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पकड़ लिया। जिससे पुलिस ने उसकी पहचान पूछी। जिस दौरान उसने अपनी पहचान विकास उर्फ आकाश निवासी गांव राड़धना जिला मेरठ यूपी के रूप में बताई। उससे पूछा गया कि वह पुलिस को देखकर अचानक मुड़ कर क्यों जाने लगा, तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया।
जेब से बरामद हुई 32 बोर की देसी पिस्तौल
जिसके बाद उस पर शक गहराया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 32 बोर की बरामद हुई। देसी पिस्तौल को चेक किया तो वह अनलोड मिली। उससे देसी पिस्तौल रखने का लाइसेंस मांगा, तो उसके पास नहीं मिला।