जिला महेंद्रगढ़ के गांव धनौंदा के 21 वर्षीय युवक का कनीना-सीहोर के पास जवाहरलाल नेहरू नहर में गिरने का अंदेशा लगाया जा रहा है। युवक की बाइक, मोबाइल व चप्पल नहर के किनारे मिली। सूचना मिलने पर एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम द्वारा रात से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
जानकारी अनुसार गांव धनौंदा निवासी पूर्व सरपंच सुनील ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि कनीना-सीहोर के पास जवाहरलाल नेहरू नहर के पास पुलिया पर गांव का ही एक सत्येंद्र नाम का युवक पड़ा हुआ है। हम मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे, तो वहां युवक का मोबाइल, बाइक व चप्पल पड़ी हुई थी। युवक के नहर में गिरने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
जिसकी तलाश लगभग 24 घंटे से की जा रही है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला। मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष कमलदीप सिंह राणा, नायब तहसीलदार हरिओम सहित पुलिस कर्मचारी पहुंचे। गोताखोरों व एनडीआरएफ की मदद से पिछले 24 घंटे से नहर में युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
युवक का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ था चयन
बताया जा रहा है कि युवक का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ था। जिसकी आगामी नवंबर माह में जॉइनिंग होनी थी। युवक के पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। नायब तहसीलदार हरिओम ने बताया कि प्रशासन की ओर से नहर में पानी कम करवाया गया है। वहीं गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम की मदद से युवक की तलाश जारी है।